नागरिक अस्पताल सरकाघाट में दिव्यांगता शिविर आयोजित

--Advertisement--

सरकाघाट 20 जुलाई – अजय सूर्या

उपमण्डल सरकाघाट के नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शनिवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में संवेदना कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता अवलोकन शिविर का आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ उपायुक्त व अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी मण्डी अपूर्व देवगन ने किया।

इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके घर द्वार पर दिव्याँगता प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करना तथा उन्हें  विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना था।

इस दौरान 103 दिव्यांगजनों की जाँच की गई तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पंजीकृत किया गया। जिसमें नेत्र रोग से ग्रसित 23, मैडिसन विभाग के 9, शिशु रोगी 4, शल्य चिकित्सा विभाग में 2, हड्डी रोग से ग्रहित 52, ईएनटी के 10 तथा 3 मानसिक रोगी शामिल थे।

इस अवसर पर उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन ने कहा कि किसी भी दिव्याँग व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए  दिव्याँगता प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्याँगजनों के उत्थान के लिए कार्यरत  है।

इसी दिशा में प्रशासन, स्वास्थ विभाग और रेडक्रास सोसाईटी के सहयोग से जिला मण्डी में जगह जगह इस तरह के शिविर आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मण्डी जिला में किसी भी उपमण्डल में यदि कोई भी दिव्याँग व्यक्ति जिसका दिव्याँगता प्रमाण पत्र न बना हो वह निर्धारित दिन में शिविर में आकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिव्याँगता प्रमाण पत्र बन जाने के उपरांत एक यूनिक डिसएबिलिटी आईडी बनती है जिसके बाद ही कोई सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

उपायुक्त ने धर्मपुर के गांव झडयार, कांगू का गहरा के शत प्रतिशत दिव्यांग शशी ठाकुर, सचिन कुमार गांव कमलाह, मीरा देवी बरश्वाण तहसील बल्ह व कुमारी मनीषा गांव बल्द्वाड़ा को व्हीलचेयर भी भेंट की।

इस दौरान शिविर में दिव्याँगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तियों की जाँच की गई तथा सभी पात्र दिव्याँगजनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में ज़ोनल अस्पताल मण्डी व सुन्दरनगर अस्पताल से आए विभिन्न विशेषज्ञों ने दिव्यांगजनों की जाँच की।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...