नशे में धुत्त होकर दौड़ा रहा था बस, पुलिस के हवाले किया एचआरटीसी चालक

--Advertisement--

नशे में धुत्त होकर दौड़ा रहा था बस, पुलिस के हवाले किया एचआरटीसी चालक।

शिमला – नितिश पठानियां 

एचआरटीसी बस का चालक शराब के नशे में बस चलाते हुए पकड़ा गया है। चालक के नशे में होने की भनक लगते ही बस कंडक्टर ने मामले की सूचना निगम के उच्च अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही एचआरटीसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस को दूसरे चालक के माध्यम से शिमला पहुंचाया। इसके बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। एचआरटीसी के डिप्टी डिविजनल मैनेजर ने इस संबंध में पुलिस में लिखित में शिकायत है।

जानकारी के अनुसार शिमला-धर्मपुर रूट पर सुबह 10:00 बजे एचआरटीसी की बस रवाना हुई और दोपहर करीब 1:30 बजे बस धर्मपुर पहुंची। यहां से बस करीब 2:30 बजे शिमला के रवाना हुई।

इस दौरान बस में करीब छह यात्री सवार थे। कुछ देर बाद चालक कुछ अजीब हरकतें करने लगा, इस पर कंडक्टर पंकज को शक हुआ और उन्होंने मामले की जानकारी अड्डा इंचार्ज को दी।

सूचना मिलते ही बस को तुरंत वहीं पर रुकवा दिया गया और अड्डा इंचार्ज देवीचंद तथा सब इंस्पेक्टर संजूराम को मौके लिए भेजा। इनके साथ एक चालक को भी भेजा गया जिससे बस को शिमला लाया जा सके।

इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को ड्यूटी से हटाया और अतिरिक्त चालक के जरिये बस को शिमला लाया गया। एचआरटीसी ने चालक के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए ढली पुलिस के हवाले कर दिया है।

चालक के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। विभागीय जांच की रिपोर्ट मिलते ही चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूरे मामले से चालक पर सस्पेंशन की तलवार लटक गई है।

पंद्रह दिन में नशे में बस चलाने का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले शिमला-शोघी-सरी रूट पर भी चालक पर नशे में गाड़ी चलाने के आरोप लग चुके हैं।

इस मामले में लोगों ने बस को रुकवाया था और इसके बाद मामला एचआरटीसी के पास पहुंचा। हालांकि इस मामले में चालक मौके से फरार हो गया था। एचआरटीसी ने चालक को सस्पेंड कर दिया था।

विनोद कुमार शर्मा, डीडीएम, शिमला डिपो के बोल 

शिमला-धर्मपुर रूट पर चालक का शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया था। इसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त चालक के साथ टीम को मौके पर भेजा गया और बस को शिमला लाया गया।

चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले को लेकर विभागीय जांच बैठा दी है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नशे में सवारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...