देहरा – शिव गुलेरिया
आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को चंद्रधर गुलेरी राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,नशा विरोधी समिति तथा नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के संयुक्त तत्वाधान में ‘नशीली दवाओं की लत और मादक दवाओं का सेवन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अश्विनी पराशर उपस्थित रहे।मुख्य वक्ता के रूप डॉक्टर संतोष कुमार तथा प्रोफेसर दीक्षा चंदेल उपस्थित मौजूद रहे। डॉ संतोष कुमार ने विभिन्न प्रकार के नशों तथा उनके कानूनी, व्यक्तिगत और व्यावसायिक दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाया। डॉक्टर कुमार ने बताया कि नशे के कारण फेफड़ों, हृदय व अन्य बहुत सी शारीरिक बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।
प्रोफ़ेसर दीक्षा चंदेल ने अपने वक्तव्य में आसपास के लोगों के व्यवहार पर ध्यान देते हुए नशे से संलिप्त लोगों की पहचान करने और उनकी नशे की आदतों से छुटकारा पाने में मदद करने के तरीकों के बारे में बताया,इसके अतिरिक्त उन्होंने नशीली दवाओं के मस्तिष्क पर पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अश्विनी पराशर ने सूचीबद्ध और अनुसूचीबद्ध नशों से अवगत करवाते हुए छात्र-छात्राओं को इससे दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई तथा अपने आस पास के लोगों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के अंत में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अश्वनी पाराशर को नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के स्वयंसेवी सुखदीप सूद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉक्टर प्रभात कुमार शर्मा,डॉक्टर नवीन भारद्वाज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश कुमार तथा प्रोफेसर रूपाली शर्मा नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के स्वयंसेवी सुखदीप सूद उपस्थित रहे।