नलवाड़ मेले में नारी शक्ति के सपनों को मिले पंख, 3 विजेताओं के सिर सजा ‘मिसेज हिमाचल 2025 का ताज’

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

जिला मंडी प्रशासन के तत्वावधान में पहली बार प्रशासनिक स्तर पर आयोजित ‘मिसेज हिमाचल’ प्रतियोगिता शानदार अंदाज में संपन्न हो गई है। इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन बुधवार देर रात हजारों दर्शकों के सामने राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में किया गया।

इस अनूठे आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा करने में डीसी मंडी अपूर्व देवगन के साथ ग्राउंड लेवल पर जिला के दो एचएएस (HAS) अधिकारी एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी और एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी तथा उनकी टीम का परिश्रम है। अमर नेगी और स्मृतिका नेगी पति-पत्नी भी है।

फाइनल क्राउनिंग में प्रतियोगिता की पहली कैटेगरी मिसेज हिमाचल में हमीरपुर के नादौन की सोनिया, दूसरी कैटेगरी मेंमिसेज हिमाचल क्लासिक में सोलन की नीलम ठाकुर और तीसरी कैटेगरी मिसेज हिमाचल सुपरा में सुंदरनगर की मंजुला वर्मा के सिर ताज सजा है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर बीते 8 मार्च को मंडी जिला के रिवालसर के राज्य स्तरीय छेश्चू मेले से शुरू मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला में आयोजित ग्रैंड फिनाले में संपन्न हुई है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक नया स्वरूप देने के लिए जिला मंडी में प्रशासनिक स्तर पर पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से 36 महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल, टैलेंट, बॉलीवुड-1970 थीम और गाउन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अब तीन महिलाओं के सिर पर ‘मिसेज हिमाचल’ का ताज सजा गया है।

मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता में बतौर ग्रूमर शिरकत कर रही पूर्व मिसेज एशिया इंटरनेशनल, मिसेज इंडिया और मिसेज हिमाचल कल्पना ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाएं बहुत टैलेंटेड थीं।

इस प्रकार की प्रतियोगिता में पहली बार आने और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित होने के कारण शुरुआती दौर में महिलाओं को ग्रूम करने में काफी कठिनाई आई। मिसेज हिमाचल केवल मात्र एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं थी।

इसमें महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपने वैवाहिक जीवन को निभाते हुए एक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि मिसेज हिमाचल-2025 का ग्रैंड फिनाले सुंदरनगर में संपन्न हुआ है। इसमें मिसेज हिमाचल, मिसेज हिमाचल क्लासिक और मिसेज हिमाचल‌ सुपरा को चुना गया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने का आइडिया अचानक से आया था। कम उम्र की लड़कियों को स्टेज पर अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।

लेकिन, शादीशुदा महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजन नहीं होते हैं। महिलाओं की भी इच्छाएं स्टेज पर आकर परफॉर्म करने की होती है। स्मृतिका नेगी ने कहा कि इसी सोच के साथ टीम वर्क से इसका सफल आयोजन किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...