नरदेव कंवर ने देहरा उपचुनाव में निभाई निर्णायक भूमिका, देहरा कांग्रेस के लिए किया ऑक्सीजन का काम।
देहरा – शिव गुलेरिया
राजनीतिक रणनीति बनाने के माहिर और लंबे समय से कांग्रेस के भिन्न भिन्न पदों पर रहे सरकार में मौजूदा भवन संन्निर्माण एव कामगार बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर ने 25 साल से देहरा में जीत को तरस रही कांग्रेस पार्टी को अपनी मेहनत और राजनीतिक तजुर्बे से देहरा की सीट को कांग्रेस की झोली में डाल कर देहरा में कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन का काम किया है।
ये बात खुद नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर ने भी अपने वक्तव्य में कही है। वर्षों से देहरा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए नरदेव कंवर निर्णायक निभाते आए हैं। इस उपचुनाव में नरदेव कंवर ने बड़े ही उत्साह और अपनी राजनीतिक सूझ बूझ से देहरा हल्के के सौ के सौ बूथों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर देहरा की सीट को वषों बाद कांग्रेस की झोली में डाला और दो बार के एमएलए रहे कद्दावर नेता होशियार सिंह को शिकस्त दी ।
नरदेव कंवर ने बताया की ये जीत कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी योजनाओं की जीत है। हम सब ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया। इसी की परिणाम है आज देहरा सरकार के साथ चलने में सक्षम हुआ है। इस जीत में सारी सरकार और संगठन तथा हर कार्यकर्ता की भागीदारी रही।
बता दें की नरदेव कंवर छात्र एनएसयूआई से लेकर कांग्रेस पार्टी के भिन्न भिन्न पदों जैसे यूथ कांग्रेस, पीसीसी, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष जैसे पदों पर रहे चुके हैं।