जरूरतमंद परिवार ने दानी सज्जनों से लगाई सहायता करने की गुहार।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
फतेहपुर की पंचायत कुटवासी के गनोढ़ की नन्ही निहारिका पुत्री – गगनदीप को आर्थिक मदद की – जरूरत है, ताकि उसका ऑपरेशन करवाया जा सके।
शुक्रवार को बच्ची के पिता गगनदीप ने बताया कि उनकी बेटी की सांस लेने वाली नली बंद है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए कहा है, लेकिन पैसों के अभाव के चलते वे ऑपरेशन करवाने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने शासन, प्रशासन व दानी सज्जनों से अपील की है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक मदद कर उनकी बेटी को नया जीवनदान दें। उनका गूगल पे नंबर 85447 38400 है।
पंचायत प्रधान हरिंदर पाल मेजर के बोल
वहीं, पंचायत प्रधान हरिंदर पाल मेजर ने कहा कि इस परिवार कि आर्थिक स्थिति काफी कमजीर है। उन्होंने कहा उनकी तरफ से जो बन रहा है, वह कर रहे हैं, लेकिन ऑपरेशन में काफी रुपए की जरूरत है। उन्होंने भी सरकार व लोगों से उक्त परिवार की आर्थिक मदद को अपील की है।
वता दे कि लगभग 2 वर्षीय बच्ची शिव दयाल फतेहपुर से हैं जो निमोनिया के कारण अपने जीवन की जंग लड़ रही है।बच्ची को टैगोर हॉस्पिटल जालंधर रेफर कर दिया है। उसका खर्चा 150000 रूपए बोला है।
वता दे कि बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं और इस समय बच्ची के साथ अस्पताल में है। कुछ टेस्ट और मेडिसिन के लिए परिवार ने बच्ची के लिए सहयोग मांगा है। अपने समर्थय अनुसार सहायता करें।
स्थानीय और प्रदेश की जनता से विनती है कि आपके 10,20,50,100 रूपये के योगदान से बेटी ठीक हो जाएगी।आपका छोटा सा सहयोग परिवार को कुछ आर्थिक सहायता दिलवा सकता है।
बैंक खाते की जानकारी
- Account no 9264000100059697
- Ifsc code = punb0926400
- Google pay number 8544738400 (Gagan deep)