कोटला – स्वयम
सोशल एवं स्पोर्ट्स कमेटी के सौजन्य से 9 व 10 दिसंबर को वॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाए जाएंगे। जानकारी देते हुए रवि सरोज ने बताया कि यह टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नढोली में करवाए जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीमें 7 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की एंट्री फीस ₹600 प्रति टीम रखी गई है। वॉलीबॉल के अंतिम मुकाबले में विजेता टीम को 5100 और उपविजेता को ₹3100 नगद इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 7807 8087592, 835 2893 530,8219749913 पर सम्पर्क कर सकते है।

