नूरपुर, देवांश राजपूत
नगर परिषद नूरपुर के नवनिर्वाचित पार्षदों का आज शपथ समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे है। उन्होंने सभी नौ पार्षदों को टोपी और हार पहनाकर सम्मानित किया।वहीं एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर ने सभी पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वनमंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में सभी पार्षदों के साथ एक बैठक हुई जिसमें अशोक शर्मा(शिब्बू)को 31वें नूरपुर नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में चुना गया वहीं रजनी महाजन को 31वीं उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का यह चुनाव सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से हुआ।पठानिया ने सभी पार्षदों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद अब सभी नौ पार्षदों का का मात्र एक ही मकसद है कि नूरपुर शहर का चौमुखी विकास हो।उन्होंने कहा कि अब सबका राजीनीति से ऊपर उठकर सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही अपना ध्यान केंद्रित होना चाहिए।उन्होंने कहा कि नूरपुर के नूर को वापिस लाना और विकास के क्षेत्र में नूरपुर का प्रदेश में नाम रोशन करना यही नगर परिषद कमेटी और उनका सपना है जिसे वो जरूर पूरा करेंगे।
वहीं कांग्रेस समर्थित तीनों पार्षदों ने भी सभी मनमुटाव और राजनीतिक द्वेषों को भुलाकर एकजुटता के साथ विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभाने की बात कही।पहली बार पार्षद बने गौरव महाजन ने बताया कि वो कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और हर विकास कार्य में अपना सम्पूर्ण सहयोग देंगे।