नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में जल्द होंगे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव, उपायुक्त ने जारी किए आदेश

--Advertisement--

बैजनाथ – आशुतोष

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव करवाने को लेकर उपायुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम बैजनाथ को दोनों पदों पर चुनाव करवाने को अधिकृत कर दिया गया है। आगामी 2 सप्ताह के भीतर ही एसडीएम का कार्यभार देख रहे तहसीलदार बैजनाथ चुनावों को लेकर तिथि की घोषणा करेंगे।

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज भैरवा ने बताया कि 20 अप्रैल को नपं में दोनों पदों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था, जिसके बाद से ही दोनों पद रिक्त चल रहे थे। उन्होंने बताया कि एसडीएम बैजनाथ के माध्यम से दोनों पदों पर चुनाव करवाने को लेकर पत्राचार किया गया था जिसके बाद लोकसभा व उपचुनावों के मद्देनजर चुनावों को लेकर तिथि की घोषणा नहीं हो सकी थी।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में विकास कार्य प्रभावित न हों, इसके लिए दोनों पदों का भरना जरूरी है। उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम बैजनाथ दोनों पदों पर चुनाव करवाने को लेकर आगामी कार्रवाई को अंजाम देंगे।

10 जुलाई से पहले भर जाएंगे दोनों पद 

उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में नगर पंचायत के 11 में से 6 पार्षदों ने तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष रहीं कांता देवी व उपाध्यक्ष वेदना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कर दिया था, जिसके बाद दोनों पद लंबे अंतराल से रिक्त चल रहे थे।

नगर पंचायत के सचिव आदित्य चौहान ने बताया कि दोनों पदों पर चुनाव करवाने को लेकर उपायुक्त कांगड़ा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम बैजनाथ के अवकाश पर होने के चलते उनका कार्यभार देख रहे तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर से मिलकर जल्द ही चुनावों की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई से पहले दोनों रिक्त पद भर जाएंगे।

कांग्रेस के लिए चुनौती, भाजपा हाल ही के लोकसभा चुनावों से लबरेज 

चूंकि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में चुनावों को लेकर अभी लगभग डेढ़ वर्ष का समय शेष रहा है लेकिन नगर पंचायत में दोनों पदों पर अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद बैजनाथ में अब दोनों दलों विपक्षी भाजपा व सत्ताधारी कांग्रेस के लिए दोनों पदों पर जीत हासिल करना चुनौती भरा रहेगा। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों मे भाजपा को बैजनाथ से लगभग 17 हजार वोटों की लीड मिली है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस को बैजनाथ में काफी नुक्सान पहुंचा है।

भाजपा की ओर से पार्षद रितू देवी व कांता देवी अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमा सकती हैं, जबकि कांग्रेस से आशा भाटिया एकमात्र अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रहेंगी। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कई पार्षद अपनी-अपनी गोटियां फिट करने की फिराक में हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...