
ज्वाली- अनिल छांगू
नगर पंचायत ज्वाली में अब हर घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान को विशिष्ट डिजिटल नंबर मिलेगा। इसी के आधार पर हर घर और प्रतिष्ठान की पहचान होगी। यूनीक डिजिटल नंबर की मदद से घर के मालिक के बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल की जा सकेगी।
नगर पंचायत के कनिष्ठ अभियंता माणिक चंद बताया कि यूनीक डिजिटल नंबर प्लेट लगवाने की एवज में प्रत्येक घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान से 60 रुपये वसूल किए जाएंगे।
कनिष्ठ अभियंता माणिक चंद ने कहा कि इससे किसी भी किस्म की वेरिफिकेशन के लिए बार-बार उस घर में दस्तक देना अनिवार्य नहीं होगा। सरकार की हर योजना हर घर में पात्र व्यक्ति को मिलेगी।
नगर पंचायत में कितने घर, होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं, इसका आंकड़ा भी ऑनलाइन हासिल किया जा सकेगा। कंपनी प्रत्येक घर और प्रतिष्ठान के आगे यूनीक डिजिटल नंबर प्लेट लगाएगी।
यह कार्य डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो जवाली को डिजिटल नगर पंचायत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आने वाले समय में ऑनलाइन और डिजिटल सेवाओं तक स्थानीय लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में यह कवायद मददगार साबित होगी।
