नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नंबर चार के डेढ़ दर्जन घरों के लोग पिछले 15 दिनों से पानी को तरसे, विभाग आज और कल कह कर टाल रहा है।
ज्वाली – अनिल छांगू
नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नंबर चार के करीब डेढ़ दर्जन घरों के लोग पानी की बूंद बूंद के तरस रहे हैं और जल शक्ति विभाग आंखें मूंद कर देख रहा है।
विभाग व ठेकेदार नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं. चार के डेढ़ दर्जन बाशिंदे पिछले 15 दिनों से पानी को तरस रहे हैं। लोगों के घरों में बनी टंकियों व बर्तनों में पानी की बूंद तक नहीं है।
शौचालयों की टंकियां खाली होने के कारण शौचालयों से बदबू आ रही है। खाना बनाने के लिए पानी नहीं है। लोग टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं।
वार्ड नंबर चार के पंडित ईश्वर दास, राकेश कुमार, मिंटू शर्मा, राजिंद्र सिंह, संतोष कुमारी, भुवनेश कुमार, निशा देवी, नीलमा देवी, बबली देवी, उषा देवी ने बताया कि कि जल शक्ति विभाग व ठेकेदार की कथित मिली भक्त से लब बाजार में पिछले 15 दिनों से पुरानी पाइप लाइन से नई पाइप लाइन डाल कर कनेक्शन लगा रहा है लेकिन अभी तक चार पांच लोगो को ही कनेक्शन वाकी के डेढ़ दर्जन लोगों विभाग व ठेकेदार आज और कल कह कर टाल रहा है।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग भारी-भरकम बिल तो भेज देता है। यह समस्या हल न हुई तो विभागीय कार्यालय का खाली वर्तन लेकर घेराव किया जाएगा।
सहायक अभिनता पवन कोंडल के बोल
इस संदर्भ में विभाग ज्वाली के सहायक अभिनता पवन कोंडल ने कहा कि मेरे ध्यान में यह मामला नहीं है। आपके द्वारा ही मुझे पता चला है। कल ही इसका समाधान किया जाएगा।