विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने विश्व वेटलैंड दिवस के मौके पर पौंग झील का लिया नजरा
नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
नगरोटा सूरिया में आज विश्व बैटलैंड दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न विभिन्न स्कूलों कॉलेजों तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को पौंग झील के किनारे ले जाकर उन्हें पक्षियों की पहचान करवाई गई तथा वोटिंग भी करवाई गई।
उसके बाद नगरोटा सुरिया के इंटरप्रिटेशन सेंटर में विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें प्रवासी पक्षियों की पहचान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्रों को वन्य प्राणी विभाग द्वारा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वन्य प्राणी विभाग के सीसीएफ सौरभ भाई पटेल, वनय प्राणी विभाग के डीएफओ रैजिगनाड रायसटन, डीएफओ धर्मशाला संजीव शर्मा, डीएफओ हमीरपुर अंकित सिंह उपस्थित थे।