सीवरेज प्रणाली, स्ट्रीट लाइटें व सड़कों की सुविधा होगी बेहतर।
नगरोटा सूरियां – निशा ठाकुर
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से विकास को गति मिलेगी। चंद्र कुमार नगरोटा सूरियां में कार्यकर्ताओं बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंंने कहा कि नगरोटा सूरियां पौंग झील के किनारे स्थित होने से पर्यटन की दृष्टि से विकास की ओर बढ़ रहा है। क्योंकि पौंग झील में सर्दियों में सबसे अधिक प्रवासी पक्षी भी इसी क्षेत्र में आते हैं।
नगरोटा सूरियां में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने से नगरोटा सूरियां में सीवरेज प्रणाली, स्ट्रीट लाइटें और सड़कों की बेहतर सुविधा होगी।
जब यहां साफ सफाई होगी तो पर्यटक भी यहां खिंचे चले आएंगे और इससे युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां को जरोट के साथ जोड़ने के लिए शीघ्र गज्ज खड्ड पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इस पुल के निर्माण से नगरोटा सूरियां से ज्वाली की दूरी 25 किमी से हटकर 17 किमी रह जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां-लंज सड़क का आधुनिक एफडीआर तकनीक से पुनर्निर्माण शुरू कर दिया है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव डॉ. गुलशन कुमार, राज शहरिया, जिला पार्षद वीना धीमान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह, डॉ. हरबंस धीमान, पीसी विश्वकर्मा, गुरदेव भारती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।