हिमखबर डेस्क
लगडू पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई रमन और उनकी टीम ने नकेहड़ खड्ड में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस को क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।
कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर अवैध रूप से खनिज सामग्री ढोते हुए पकड़े गए। इन ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम 1957 (MINING ACT 1957) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों ट्रैक्टरों को उनके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) सहित जब्त कर लिया गया है।
खनन सामग्री को कानून के अनुसार कब्जे में लिया गया और फिर उसे खनन विभाग को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए की गई है, जो काफी समय से खुलेआम किया जा रहा था।
पुलिस चौकी लगडू की इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि अवैध खनन जैसी गतिविधियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।