ज्वालामुखी, शीतल शर्मा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवनियुक्त डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां ज्वाला से आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने अनौपचारिक वार्ता में बताया की ज्वालामुखी में डीएसपी का कार्यभार उन्होंने संभाल लिया है इससे पहले वे सरकाघाट में तैनात थे ।
क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी नवनियुक्त डीएसपी चंद्र पाल सिंह ने बताया कि ज्वालामुखी एक धार्मिक पर्यटन नगरी है। यहां पर बाहरी राज्यों से श्रद्धालु आते हैं और नवरात्रों में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद होती है। ऐसे में इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखना बड़ी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी चलाने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा ताकि यहां आने वाले पर्यटकों वह श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो। इसके अलावा शहर में कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
शहर वासियों के सहयोग से ज्वालामुखी क्षेत्र को अपराध मुक्त नशा मुक्त बनाने में पूर्ण सहयोग मिलेगा ऐसी मैं आशा करता हूं जिस तरह से घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में ज्वालामुखी पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है।