डीएवी स्कूल गरयोह में 17 को आयोजित होगा शिविर
सरकाघाट – अजय सूर्या
धाड़ता नशा मुक्ति अभियान समिति की बैठक आज ख़ौदा में कैप्टन रमेश तपवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें खण्ड अध्यक्ष भूपिंदर भूप्पी, ज्ञान विज्ञान समिति के भूपेंद्र सिंह,सुनील अत्री, अशोक कुमार, अनिल राणा, सत्तपाल चौहान, मेहर सिंह, अंतिम कुमार, मेहर सिंह, विजय कुमार आदि ने भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति 17 अगस्त से डीएवी स्कूल गरयोह से नशा मुक्त अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें ज्ञान विज्ञान समिति के रिसोर्स पर्सन नेक राम ठाकुर भाग लेंगे। उसके बाद सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी स्कूलों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिसकी शुरुआत डीएवी स्कूल से की जाएगी और उसके बाद चोलथरा, टिहरा, गद्दीदार, नलयाना, कुजाबल्ह, चोलँगढ़, सजाओपीपलु और घरवासड़ा स्कूलों में बारी बारी शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसका सम्मापन अक्टूबर में मैराथन दौड़ के साथ किया जायेगा। उसके बाद सभी क्षेत्रों में युवा क्लब गठित किये जाएंगे। जिन्हें खेलों से जोड़ने के लिए हर सप्ताह स्पोर्ट्स गतिविधि आयोजित की जाएगी।
स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की योजना निर्माण के लिए लिए उपसमिति गठित की गई जिसका सयोंजक संजीव ठाकुर को बनाया गया और अनिल राणा, अशोक कुमार, अंतिम कुमार और भूपिंदर भूप्पी को सदस्य बनाया गया। इसके अलावा सिंतम्बर से दिसंबर तक गांव गांव में अभियान चलाया जाएगा और कमेटियां गठित की जाएंगी।
जिनमें ग्राम पंचायतों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, वेटरन फौजियों, योगा करने वालों तथा अन्य संस्थाओं को शामिल किया जायेगा। अभियान समितियों के बारे प्रशासन से मदद लेने बारे में भी तालमेल किया जायेगा। इस कार्य के लिए भी अलग से सब कमेटी कैप्टन रमेश तपवाल की अगुवाई में बनाई गई।
जिसमें सुनील अत्री, भूपिंदर भूपी, भूपेंद्र सिंह, यश पठानिया और विजयलक्ष्मी को सदस्य बनाया गया। दोनों सब कमेटियां 17 अगस्त तक एक्शन प्लान तैयार करेंगी। अभियान समिति ने धाड़ता क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए सहयोग देने की अपील आम जनता से की है।