हिमखबर डेस्क
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि औरो टेक्सटाइल (बर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड की एक इकाई) साईंरोड बद्दी जिला सोलन द्वारा अप्प्रेंटिसेस, मशीन ऑपरेटर, आईटीआई तकनीशियन कीरिक्तियों हेतु 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं।
इन पदों हेतु पुरूष एवं महिला दोनों ही आवेदक पात्र होंगे व शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बाहरवीं और आईटीआई पास तथा आयु 18 से 26 वर्ष रखी गई है।
कम्पनी द्वारा रूपये 12750/- से 18000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूलप्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) तो 27 मई 2025 को उप रोज़गार कार्यालय, देहरा, 28 मई 2025 को उप रोज़गार कार्यालय, कस्बाकोटला में सुबह 10ः00 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in/ पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड परदिख रही औरो टेक्सटाइल, बद्दी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा।
अधिकजानकारी के लिये मो॰ 8894723112, 8894780903 पर सम्पर्क कर सकते हैं।