धर्मशाला में ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ पर कार्यशाला आयोजित

--Advertisement--

डीसी बोले… इंटरनेट का सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग बारे जागरूकता जरूरी

धर्मशाला, 11 फरवरी – हिमखबर डेस्क

इंटरनेट का सुरक्षित और जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग सबके हित में है। साइबर अपराध और इंटरनेट के दुरुपयोग से संबंधित अन्य खतरों से बचने के लिए लोगों के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ पर आज मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने यह उद्गार प्रकट किए।

उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ाने और इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हर साल फरवरी के दूसरे मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी के बीच सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना है।

डीसी ने कहा कि कोई भी तकनीक वरदान है या शाप यह उसके उपयोग पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इंटरनेट का उपयोग भी यदि सुरक्षित व जिम्मेदारी से किया जाए तो यह आज के समय में बहुत बड़ा वरदान है। उन्होंने कहा कि कोई भी तकनीक अच्छी या बुरी नहीं होती बल्कि उसको उपयोग करने के तरीके से उसकी सार्थकता सिद्ध होती है।

उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट उपयोगिता को देखते हुए उसका सही तरीके से इस्तेमाल बेहद जरूरी है। उपायुक्त ने कार्यशाला में सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग और साइबर खतरों के बारे में सभी के बीच जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जन-जन को इंटरनेट के सही उपयोग के बारे जागरूक करने की आज बहुत आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) अक्षय मेहता ने ‘सुरक्षित इंटरनेट’ और आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा के महत्व पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों को क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया गया और सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण को बढ़ावा देने के लिए उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों के साथ सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग व साइबर सुरक्षा पर गहन विचार-विमर्श भी किया गया।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, सहायक आयुक्त (उपायुक्त) सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

होली प्रकाश दिवस गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को

होली गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को...

महाविद्यालय रिवालसर में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम 

रिवालसर - अजय सूर्या  राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में महाविद्यालय...

चिट्ठे का लेनदेन कर रहे चार यूवको को रंगे हाथों पकड़ा

चिट्टे का नशा लेने वाला पीड़ित नवयुवक चिट्टे का...

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा नशा होगा युवाओं के भविष्य के दहन का कारण – नैंसी अटल

"अभिनिवृति" अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल...