धर्मशाला नहीं, वानखेड़े में होगा पंजाब बनाम मुंबई मैच

--Advertisement--

पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी तौर पर बंद होने के बाद फैसला

हिमखबर डेस्क

आईपीएल 2025 अपने नियमित कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगा, लेकिन पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई (रविवार) को होने वाले मुकाबले को धर्मशाला से स्थानांतरित कर दिया गया है। अब यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

दरअसल, पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते बुधवार को धर्मशाला पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस टीम का आने का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के हवाले से बताया कि 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मुकाबला मुंबई में होगा। सूत्र ने कहा कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 11 मई को खेला जाने वाला मैच धर्मशाला से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया है, क्योंकि धर्मशाला का हवाई अड्डा बंद कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स को धोकर प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगा पंजाब

इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। लीग स्टेज खत्म होने से जल्द ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने वाली है। सीजन का 58वां मुकाबला गुरुवार 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

प्लेऑफ के लिहाज से पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मैच को जीतते ही पंजाब जहां प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लेगी, तो वहीं दिल्ली जीती तो उसकी उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी। ऐसे में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मैच पर बारिश का साया

धर्मशाला का मौसम मैच से पहले चिंता का विषय बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यहां 65 फीसदी तक बारिश की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है।

ओवरकास्ट कंडीशन के चलते ह्यूमिडिटी 71 फीसदी तक पहुंच सकती है, जबकि तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा की गति लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, जिससे पिच पर तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। अगर बारिश मुकाबले के बीच या पहले ही शुरू हो जाती है, तो इससे मैच का परिणाम प्रभावित हो सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

1 COMMENT

  1. Some truly superb information, Gladiolus I detected this. “Now hatred is by far the longest pleasure men love in haste but they detest at leisure.” by George Gordon Byron.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...