शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में गणित सभा की शुरुआत की। जिसमेॱ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही कार्यकारिणी निदेशक डॉ बलबिंदर सिंह पठानिया, विभागाध्यक्ष (एम् एड) अश्वनी कुमार व् गणित बिभाग के अन्य अधयापक मौजूद रहे।
प्रेरणा और अक्षिता ने इस गणित सभा की शुरुआत की। छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत गणित की छात्रों में दिलचस्पी पैदा करना हैl इसका मकसद छात्रों में गणित की महत्त्व के बारे में जागरूक करना था।
डॉ अश्वनी कुमार ने वैदिक गणित के बारे में छात्रों को बताया। मुख्यातिथि प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने छात्रों को गणित के महत्व के बारे बताया और उन्होंने गणित को दिनचर्या से जोड़ते हुए छात्रों को गणित के बारे में बताया।
इस क्लब को स्थापित करने का योगदान छात्रों को गया, जिन्हीने इसकी नींव रखी। अंत में पूजा ठाकुर बीसीए तृतीया ने धन्यवाद किया ।
ये रहे उपस्थित
इस उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, कार्यकारिणी निदेशक डॉ बलबिंदर सिंह पठानिया, विभागाध्यक्ष (एम्एड) अश्वनी कुमार, सहायक प्रोफेसर अतुल राणा, सहायक प्रोफेसर मेरिका धीमान प्रस्तुत रहे।