
रैत, नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य सनातकोतर महाविधालय रैत में 7 मई 2021 को नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंसियल एजुकेशन द्वारा बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए बेबीनार का आयोजन हुआ। इस बेबीनार का विषय वित्तीय जागरूकता और उपभोक्ता प्रशिक्षण रहा। सचिन शर्मा (एन की ऍफ़ और इस इ बी आई ट्रेनर फॉर वित्तीय जागरूकता) वेबिनार के मुख्य स्त्रोत वक्ता रहे।
वेबिनार के आरंभ में बीबीए के विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने वेबिनार के मुख्य स्त्रोत वक्ता सचिन शर्मा का स्वागत किया एवं वेबिनार के महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला। मुख्यवक्ता ने बीबीए, बीसीए के छात्र-छात्राओं को क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड,एटीएम कार्ड का प्रयोग,इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग,इ-कॉमर्स, ऐल आई सी, इ पि ऍफ़ , शिक्षा हेतु ऋण योजना, सुकन्या समृदि योजना, इन्फ्लेशन रेट, और धन प्रवंधन के सिद्धांतों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने फिशिंग,इमेल्स एवं आवेग खरीद से बचने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में पैनल डिस्कशन किया गया और सभी ने ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म भरे। कार्यक्रम के अंत ने सभी अध्यापक वर्ग ने वेबिनार के मुख्य स्त्रोत वक्ता का धन्यवाद् किया।
इस अवसर पर बीबीए बीसीए के सभी अध्यापक और बच्चे ऑनलाइन माद्यम से उपस्थित रहे।
