शाहपुर – नितिश पठानियां
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया जारूकता रथ आज शाहपुर उपमण्डल के द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में पहुंचा। जहां महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।
वहीं जागरूकता रथ के जरिए महत्वपूर्ण विन्दुओं पर छात्रों को चलचित्र के माध्यम से जागरूक किया गया। वहीं मौके पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने जागरूकता रथ को हरी झंडी देकर आगे रवाना किया। इसी के साथ महाविद्यालय के छात्रों में नशे के खिलाफ अभियान में जुड़ने की शपथ ली।
जागरूकता रथ के साथ माउंट आबू राज्यस्थान से आए हुए आदित्य ने बताया कि 4 मार्च 2023 को भारत सरकार के साथ समझौता हुआ। जिसके तहत राजयोग की शिक्षा से नशे खिलाफ़ जागरूकता करवाई जा रही है। सम्पूर्ण भारत को जागरूक किया जा रहा है।
अब तक 20 राज्यो में जागरूकता रथ के जरिये लोगों को जागरूक कर चुके है। अब हिमाचल में स्कूल, कॉलेजों में, चौक चौराहों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
एसडीएम शाहपुर करतार चंद के बोल
वहीं एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान की सराहना की उंन्होने कहा कि जागरूकता रथ को बड़े ही सुंदर संदेशों के द्वारा सजाया गया है। उंन्होने कहा कि नशे को न कहकर राजयोग को अपनाना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर ब्रह्मकुमारी पूजा दीदी, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।