शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय छात्र संघ सौजन्य से महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई महाविद्यलाय के कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इसके बाद विवेकानंद, टैगोर, राधाकृष्णन और कलाम सदन के बच्चों रुबीना, साक्षी, लेख राज और साक्षी राठोर ने महाराणा प्रताप की जयंती के जीवन परिचय दिया। वहीं सहायक आचार्य रजत ने एक कविता के माध्यम से महाराणा प्रताप के पूरे इतिहास को बताया।
इसके बाद कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने कहा कि राष्ट्रीता के बिना कोई राष्ट्र जिंदा नही रह सकता उन्होंने कहा कि पहली बार स्वतंत्रता का अलख जगाया उन्होंने कहा कि आज वीरों का इतिहास जरूरी है और अपने देश के बीरों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए ना कि मुगलों को उन्होंने कहा की जो काम इन बीरों ने समाज के लिए किए हैं हमें उन्हें याद करना चाहिए और प्रसार करना चाहिए।
इसके बाद मुख्यातिथि डॉ बीएस पठानिया ने छात्र संघ को बधाई दी और महाराणा प्रताप के आदर्शों को बताया उन्होंने पराक्रम, साहस, त्याग, बलिदान, तपस्या, दृढ़ निश्चय को जीवन में उतरने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद संघ के अध्यक्ष कार्तिक ने सभी का धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा.प्रवीण कुमार शर्मा, सहित समस्त अध्यापक वर्ग एवं सभी अतिथिगण उपस्थित रहे।