द्रोणाचार्य कॉलेज की आशिया 86.9 प्रतिशत अंक लेकर बनी ओवरऑल टॉपर, एसपीयू मंडी द्वारा बीएड सत्र 2022-24 का परीक्षा परिणाम घोषित।
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत का बीएड सत्र 2022-24 परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा बीएड चौथे सत्र के परीक्षा परिणाम में आशिया ने 86.57 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान जबकि अर्पणा ने 84.85 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान व अंकिता वर्मा तथा आँचल ने 83.71 प्रतिशत अंक लेकरतीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त बीएड शैक्षणिक सत्र 2022-24 के ओवरऑल टॉपर में आशिया 86.9 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, अर्पणा 86.14 प्रतिशत अंकों के साथ दुसरे व 85.71 प्रतिशत अंकों के साथ अंकिता वर्मा तीसरे स्थान पर रही। जानकारी देते हुए संस्थान के
प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी के साथ अपनी शिक्षा स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उंन्होने कहा कि संस्थान बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास करवाने के लिए सदैव वचनबद्ध है।
महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया व कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने सभी शिक्षक व समस्त उतीर्ण प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।