दो सगे भाईयों के संदिग्ध शव मिलने का मामला, डूबने से हुई थी मौत
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के मेहरूवाला गांव के रहने वाले दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हुई हैै। दरअसल, जहां भाईयों के शवों को बरामद किया गया था, वहां दूर-दूर तक पानी नहीं था, लिहाजा भाईयों की मौत की वजह को लेकर संशय पैदा हो गया था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि अचानक ही स्थानीय खड्ड में पानी का सैलाब आ गया। इस दौरान सगे भाई भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस की जांच में ये सामने आ रहा है कि भाईयों के शव जिस जगह बरामद हुए, वहां कुछ देर के लिए ही पानी आया था। भाईयों के शव उसी जगह जमीन पर पड़े हुए थे, जहां वो डूबे थे।
बता दें कि वीरवार दोपहर मेहरूवाला खड्ड के समीप घास के बीच शवों के मिलने से सनसनी फैल गई थी। भाईयों की पहचान 32 वर्षीय नाथी राम व 30 वर्षीय संदीप पुत्र रिठू राम के तौर पर की गई थी।
चूंकि, शव खड्ड से काफी दूर थे, लिहाजा संशय पैदा होना भी स्वाभाविक था। जानकारों का कहना है कि पानी का तेज बहाव अपने दायरे को बढ़ा लेता है। अमूमन नदियां काफी कम जगह पर बहती हैं, लेकिन जल बहाव बढ़ने की सूरत में ये दायरा फैल जाता है। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम में भी ऐसा ही हुआ होगा। हालांकि, पुलिस हरेक पहलूू पर जांच कर रही है।
डीएसपीअदिति सिंह के बोल
डीएसपी अदिति सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि भाईयों की मौत डूबने से ही हुई है। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। शवों का निरीक्षण बारीकी से किया गया है। पीड़ित परिवार ने भी शक शुबा जाहिर नहीं किया है।