गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई।
बद्दी – रजनीश ठाकुर
दिनांक 13/04/2023 को पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत विषेश अन्वेषण इकाई बद्दी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर खेड़ा के नज़दीक गाड़ी न0 CH01BZ8119 को रोक कर तालाशी ली गई तो तलाशी के दौरान 12.90 ग्राम चिट्टा ब्रामद किया गया ।
उपरोक्त गाड़ी में स्वार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार आण्डु पुत्र स्व. भीम सिंह निवासी बाडगोदाम डा. खेडांवाली तह. कालका जिला पंचकुला हरियाणा तथा देवेन्द्र सिंह बब्बु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बाडगोदाम डा. खेडांवाली तह. कालका जिला पंचकुला हरियाणा के रूप में हुई है ।
जिस पर पुलिस थाना मानपुरा में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
एसएचओ मानपुरा अनिल कुमार ने कहा कि हमारी यह एसआईयू टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है, ताकि नशे के गोरखधंधे जो चल रहे हैं उनको बंद किया जा सके और आरोपियों को चेन को तोड़ा जा सके ताकि नशे के व्यापार का खात्मा किया जा सके।
एसएचओ मानपुरा अनिल ने लोगों से अपील है कि अगर कोई भी किसी तरह के नशे का व्यापार कर रहा है, तो हमें गुप्त सूचना दें ताकि उनको पकड़ा जा सके सूचना देने वालों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।