ज्वाली – शिवू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धेवा में शहीद तिलक राज युवा क्लब द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला धेवा टीम और सोल्जर इलैवन के बीच खेला गया। जिसमें सोल्जर की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए धेवा टीम को हराया।
वहीं इस मोके पर मुख्यअतिथि ब्लाॅक प्रेसिडेंट सोनू धीमान, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि ब्लाॅक प्रेसिडेंट सोनू धीमान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है।
उन्होंने कहा कि खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और अपने आप को नशे से दूर रखने में मदद मिलती है।
ये रहे उपस्थित
इस पर विजेता खिलाड़ियों को उचित इनाम देकर समानित किया। वहीं सावित्री देवी, उपप्रधान ओंकार सिंह, प्रधान सरोज कुमारी के साथ साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।