दोस्तों के बीच झगड़े के बाद जानलेवा हमले का मामला, 8 आरोपी गिरफ्तार

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के सोलन में दोस्तों के बीच मामूली झगड़ा जानलेवा हमले में बदल गया, जिसके चलते पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह घटना 4 अगस्त, 2024 की रात को घटी थी, जब राजीव कौशल और उसके दोस्त सुदर्शन थापा के बीच हाथापाई के बाद कुछ लड़कों ने राजीव और नीरज वर्मा पर हमला किया।

सोलन निवासी राजीव कौशल ने 5 अगस्त, 2024 को पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त की शाम को वह अपने दोस्तों नीरज वर्मा और करण शर्मा के साथ अश्वनी खड्ड घूमने गए थे, जहां उनकी मुलाकात सुदर्शन थापा और भूपिंदर जग्गी से हुई।

खाना खाने के बाद राजीव, नीरज, सुदर्शन, और करण शर्मा करण की गाड़ी में बैठकर रात 10 बजे बड़ोग होते हुए सोलन के लिए रवाना हुए। नगाली पहुंचने पर सभी पार्क में खाने-पीने बैठे, जहां राजीव और सुदर्शन के बीच बहस बाजी और हाथापाई हो गई।

इसके बाद करण शर्मा, सुदर्शन को कार में बैठाकर उसके घर छोड़ने चला गया, जबकि राजीव और नीरज पैदल ही सोलन की तरफ चले गए।

कुछ देर बाद, सोलन की तरफ से आई एक मारुति कार और मोटरसाइकिल से 5-6 लड़के उतरे और पूछने लगे कि सुदर्शन के साथ किसने हाथापाई की। इसी दौरान उन्होंने राजीव और नीरज पर जानलेवा हमला कर दिया और मारपीट करने के बाद फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, 5 अगस्त, 2024 को पुलिस थाना सदर सोलन में मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण कर, तत्परता से कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू निवासी घडसी ओच्छघाट उम्र 36 वर्ष, कर्ण, निवासी गांव कथलोह बददी उम्र 20 वर्ष; कैलाश, निवासी गांव शामति, उम्र 27 वर्ष, कमल, निवासी डुगा मोड़ सपरून, सोलन, उम्र 19 वर्ष, अश कुमार, निवासी सेर कलीन, सोलन, उम्र 23 वर्ष, तनुज ठाकुर, निवासी समीप संस्कृत कॉलेज ठोडो ग्राउंड, सोलन, उम्र 19 वर्ष, धर्मेन्द्र, निवासी मुख्य बाजार कंडाघाट, सोलन, उम्र 19 वर्ष, और अरुण, निवासी चम्बाधाट, सोलन, उम्र 21 वर्ष शामिल हैं।

जांच के दौरान, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार ( एचपी-14-5721) व स्कूटी ( एचपी-14सी-9885) और मारपीट में प्रयुक्त डंडों को भी जब्त किया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।

एसपी गौरव सिंह के बोल 

एसपी गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

BREAKING: हमीरपुर में बस हादसा, अनियंत्रित होकर लुढ़की, यात्रियों में मची चीख-पुकार!

हिमखबर डेस्क हमीरपुर जिले के भोटा के पास आज सुबह...

हिमाचल में दुबले-पतले लोग भी हो रहे ‘अंदरूनी मोटापे’ के शिकार! कहीं आप भी तो नहीं चपेट में?

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश, जिसे अक्सर अपनी पहाड़ी जीवनशैली के...