देहरा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: चरस के साथ दो गिरफ्तार

--Advertisement--

देहरा – शिव गुलेरिया

देहरा पुलिस जिले ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार, 8 जुलाई को, पुलिस थाना ज्वालामुखी ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को 139 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूत्रों से इन दोनों के पास चरस होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ज्वालामुखी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा। दोनों आरोपियों के पास से कुल 139 ग्राम चरस बरामद की गई है।

पुलिस ने तुरंत कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे की पुलिस कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक देहरा, मयंक चौधरी के बोल

पुलिस अधीक्षक देहरा, मयंक चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र लज्जी राम, निवासी खराबान पदर, जिला मंडी, और शरीफदीन पुत्र करमदीन, निवासी सालिहार खंडिया, जिला काँगड़ा के रूप में हुई है।

एसपी मयंक चौधरी ने यह भी बताया कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशे से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दें। जनता के सहयोग से ही नशे के इस गोरखधंधे पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...