होनहार बेटे को भारत दर्शन करवाने के लिए परिवार ने जताया अनुराग ठाकुर का आभार
देहरा – शिव गुलेरिया
अलग अलग योजनाओं से क्षेत्र के युवाओं का एक अभिवावक के रूप में भविष्य तराश रहे केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर की आगामी योजना सांसद भारत दर्शन के दूसरे चरण के लिए देहरा विधानसभा क्षेत्र की घियोरी पंचायत के गौरव धीमान पुत्र सुभाष धीमान का चयन हुआ है।
गौरतलब है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 होनहार छात्रों को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल सांसद भारत दर्शन के दूसरे चरण में देश के विभिन्न ऐतिहासिक शहरों को घूमने व समझने का अवसर मिलेगा. चयनित छात्रों को 25 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर में हरि झंडी दे कर रवाना करेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस दौरे के माध्यम से सभी छात्र निशुल्क भारत भ्रमण करेंगे इससे पूर्व पिछले माह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 25 छात्रायों को सांसद भारत दर्शन के माध्यम से अनुराग ठाकुर भारत भ्रमण करबा चुके है।
देहरा विधानसभा से इस दौरे के लिए चयनित गौरव धीमान को बधाई देते हुए डॉ सुकृत सागर ने कहा कि अनुराग ठाकुर की पहल से हो रहा यह शैक्षणिक दौरा भविष्य में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा। 21 छात्रायों के साथ साथ एक से श्रेष्ठ अध्यापिकाओं का भी चयन किया गया है।
आपको बता दे कि एक से श्रेष्ठ अनुराग ठाकुर की पहल है जिसके अन्तर्गत गांवों में बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है ओर साथ ही सभी जरूरी सामग्री जैसे कि किताबे, स्टडी टेबल, कापियां, प्रोटीन शेक इतियादी निःशुल्क दी जाती है एक से श्रेष्ठ के माध्यम से 9000 बच्चो को वेहतर शिक्षा मिल रही है। देहरा विधानसभा सहित हमीरपुर क्षेत्र में 475 से अधिक केंद्र चल रहे है।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडलध्यक्ष निर्मल सिंह व घियोरी पंचायत की प्रधान पूनम धिमान व डॉ सुकृत सागर ने गौरव को बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया।