देश निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे बच्चे : सुरजीत चौधरी 

--Advertisement--

बीआरडी पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव।

बद्दी – रजनीश ठाकुर 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत अटल शिक्षाकुंज कालूझंडा स्थित बीआरडी पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक समारोह “प्रयास” हर्षोल्लास से मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई गणेश वंदना से रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व साल भर शिक्षा तथा खेलों में अव्वल रहे मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य पूजा ठाकुर ने कहा के बीआरडी पब्लिक स्कूल का मकसद शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार पैदा करना है। ताकि बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे मुकाम पर पहुंचने के साथ साथ संस्कारी बन सके।

इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। बच्चों ने छोटे-छोटे सपने, डिस्को दीवाने, कव्वाली, बंदेया रे बंदेया आदि गानों पर नृत्य प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया।

बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं और अध्यापिकाओं द्वारा पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया गया जिसने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी को संबोधित किया गया।

नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने स्कूल स्टाफ द्वारा तैयार करवाये गए संस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की ओर बच्चों को पढ़ लिखकर देश निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

बी.आर.डी. पब्लिक स्कूल के जनरल सेक्रेटरी डी डी शर्मा द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या पूजा ठाकुर द्वारा धन्यवाद और वार्षिक समारोह में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ हुआ।

ये रहे उपस्थित 

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बद्दी नगर परिषद के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर हाई एजुकेशन देशराज शारदा, एंजल शर्मा, डॉ मधु शर्मा, कुलतार मेहता, भागचंद शर्मा, एडवोकेट चमन लाल शर्मा सहित प्रतिष्ठित गणमान्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...