देहरा- शीतल शर्मा
आज सुरिद्र मनकोटिया ने डाडासीबा देश की आजादी का जश्न ध्वजारोहण के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया उनके साथ उनके कार्यकर्ताओं ने भी देश की आजादी की ख़ुशी मनाई ।।
इस मौके पर मनकोटिया ने बी जे पी से प्रश्न किया कि बो बताए आर एस एस का देश की आजादी में क्या योगदान रहा ।
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हर मुद्दे पर विफल हो गयी है महगाई बढ़ती जा रही है और केंद्र और प्रदेश सरकार पेट्रोल डीजल पर टैक्स बसूली करती जा रही है ।
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का असर जनता की रोजमर्रा की जीबन में भी पड़ रहा है खाने पीने का सामान महंगा रसोई गैस महंगी बिजली महंगी ये सब सरकार की विफलता के कारण ही हुआ है ।।
अबैध खनन पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि अबैध खनन जारी है सरकार सिर्फ कागजों में ही अबैध खनन रोकथाम के कानून बनाती है पर सख्ती से अमल नही करवा रही ।।
उन्होंने हल्के के मंत्री विक्रम ठाकुर से भी प्रश्न पूछा है कि वो बताये हिमाचल में सीमेंट फैक्ट्रियां है तो क्यो प्रदेश की जनता को सीमेंट अन्य राज्यो की अपेक्षा अधिक दाम पर क्यो बेचा जा रहा है ।।
साथ कबीना मंत्री बताये उन्होंने अपने इलाके क्या विकास किया है कितने बेरोजगार लड़को को रोजगार उपलब्ध करवाया है ।। मनकोटिया ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ निजीकरण को बढ़ावा दे रही है ऐसे में सरकारी नोकरी की आस लगाए युवकों के साथ कुठाराघात किया है प्रदेश और केंद्र सरकार ने ।।
क्या बोले किसान आंदोलन को लेकर
मनकोटिया ने कहा कि किसान अन्न दाता है मोदी सरकार को उनकी रति भर भी चिंता नही है ।। वैसे तो मोदी गरीब का नेता बनने की बात करते है परंतु जो किसान अन्न दाता है मोदी जी के दरवाजे के पास खड़ा है उनसे मिलने को मोदी के पास समय तक नही है ।।उनको अन्नदाता कभी माफ नही करेगा ।। उन्होंने कहा अन्नदाता किसान देश प्रदेश का पालक होता है हम उनके साथ खड़े है ।।