दुष्कर्म के बाद 17 साल की नाबालिग गर्भवती, 21 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

--Advertisement--

दुष्कर्म के बाद 17 साल की नाबालिग गर्भवती, 21 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार।

सोलन – रजनीश ठाकुर 

जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बोल 

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी मनी रॉय पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी सोलन को महिला थाना पुलिस की टीम ने 14 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया।

SP गौरव सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 7 जनवरी 2025 को घर की सफाई के दौरान दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी।

उपचार के लिए उसे शिमला रेफर किया गया, जहां मेडिकल जांच के दौरान गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले मनी रॉय ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज, 15 फरवरी 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। मामले की जांच जारी है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...