दिवाली की रात मक्की के टंडों में लगी आग, मौके पर पहुंचकर बचाई लाखों की संपत्ति
ऊना – अमित शर्मा
वीरवार रात्रि जहां एक तरफ सभी लोग दीपावली का पर्व मना रहे थे वहीं बसदेहड़ा में मक्की के टंडों में आग लगने से यहां हजारों रुपए का नुक्सान हो गया।
यहां आग लगने की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड ऊना की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को आगे फैलने से रोका। वहीं स्थानीय लोगों को भी जब यहां आग की घटना का पता चला तो वह भी मौके पर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात्रि पटाखों से गांव बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 7 में जगतार सिंह के मक्की के टंडों में आग लग गई।
फायरब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक आग की इस घटना में जगतार सिंह का करीब 11 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है, वहीं आग पर काबू पाकर यहां करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति को बचाया गया है।

