कोटला,स्वयं
हिमाचल प्रदेश के पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव सम्पन्न हो गए । प्रधान व उप प्रधान के नतीजे रविवार रात लगभग 10 बजे आये जिसमें बात की जाए नगरोटा सूरियां विकास खण्ड के अंतर्गत आती *ग्राम पंचायत भाली* की तो 82.89 प्रतिशत मतदान हुआ जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार से रहे।
प्रधान पद के लिए कुल 3 उम्मीदवार चुनावी समर में उतरे थे। जिसमे कि कुशला देवी को 290 वोट मिले,आशा देवी को 576 वोट मिले व *मीना शर्मा 808 वोट प्राप्त कर विजयी घोषित की गई।*
वहीं उपप्रधान पद की दौड़ में 6 उम्मीदवार थे। जिसमें सुदर्शनकुमार को 53 वोट मिले,मिलखी राम को 104 वोट मिले,दीपक कुमार को 160 वोट मिले,पवन कुमार को 320 वोट मिले ,बाबू राम 362 वोट मिले व *मुंशी शर्मा 667 वोटों के साथ विजय घोषित किए गए।* जानकारी के लिए बता दे कि अब ग्राम पंचायत भाली की बागडोर पति पत्नी के हाथों में होगी।
*नव निर्वाचित प्रधान व उपप्रधान के बोल*
वही इस जीत का श्रेय नव निर्वाचित प्रधान मीना शर्मा ,उपप्रधान मुंशी राम ने भाली की जनता को दिया साथ ही पंचायत की जनता का इस कामयाबी के लिए शुक्रिया भी किया ।
*ग्राम पंचायत सोलधा* से पंचायत प्रधान रबजेश कुमारी और उप प्रधान सतनाम जीते।
*ग्राम पंचायत कुठेड* से पंचायत प्रधान सुशील शर्मा और उपप्रधान वीना शर्मा जीते।
*ग्राम पंचायत डोल* से पंचायत प्रधान शालू देवी और उपप्रधान साधु राम राणा जीते|
*वेहि पठियार पंचायत* से प्रधान बाबूराम और उपप्रधान सुदर्शन जीते।
*ग्राम पंचायत आम्बल ठेहडु* से प्रधान केवल व उपप्रधान गणेश जीते।