हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में दसवीं और जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जाएंगी। बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया गया है। बदले गए पैटर्न के तहत शिक्षकों को अब परीक्षार्थी के माध्यम से दिए गए आधे प्रश्न का जवाब सही होने पर भी अंक देने होंगे।
बोर्ड की ओर से दसवीं और जमा दो के लिए 60 फीसदी स्टैप वाइज प्रश्नों को भी शामिल किया जा रहा है। शिक्षक की ओर से पहले उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान आधा जवाब सही होने पर अंक नहीं मिल पाते थे, लेकिन अब शिक्षकों को परीक्षार्थी का आधे सही जवाब के भी अंक देने होंगे।
इसके साथ ही बोर्ड की ओर से मार्च में होने वाली दसवीं और जमा दो के शैक्षणिक सत्र 2024-25 की परीक्षाओं की तैयारी जोरों से चल रही है। प्रश्न पत्र तैयार हो रहे हैं और जल्द ही परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिए जाएंगे। इस बार बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्रों में 20 फीसदी बहुविकल्पीय यानी एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के प्रथम पृष्ठ पर विशेष स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रश्नों के जवाब ओएमआरशीट पर देने होंगे। बोर्ड की ओर से ओएमआर शीट पर किए बदलावों के अनुसार बहुविकल्पीय सवालों के जवाबों की असेसमेंट स्कैनर से की जाएगी। परीक्षार्थियों को ओएमआरशीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब कैसे देने हैं यह जानकारी परीक्षा केंद्रों में तैनात शिक्षक उन्हें बताएंगे।
डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव, हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड स्थित धर्मशाला के बोल
बोर्ड की ओर से बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत किया जा रहा है। ओएमआर शीट पर भी बदलाव किए गए हैं। पहले पृष्ठ पर ही दसवीं और जमा दो के परीक्षार्थियों को प्रश्नों के जवाब देना होगा, इसके बाद प्रश्नों की असेसमेंट स्कैनर से की जाएगी।
वहीं, राज्य मुक्त विद्यालय की आठवीं, दसवीं और जमा दो कक्षाओं के परीक्षार्थियों को भी बहुविकल्पीय प्रश्नों का जवाब ओएमआर सीट में ही देना होगा। बोर्ड की ओर से एमसीक्यू प्रश्नों के लिए प्रदेशभर में विशेषज्ञ तैयार किए गए थे, इन विशेषज्ञ शिक्षकों को बोर्ड की ओर से विशेष प्रशिक्षण भी दिया था।