हिमखबर डेस्क
सोलन जिले के धर्मपुर-सुबाथू रोड पर वीरेंद्र मोहन अस्पताल के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें बस के टायर के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हादसे की पूरी स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है जो सुबाथू निवासी और रिटायर्ड जूनियर इंजीनियर थे।
CCTV फुटेज में देखा गया कि वे अचानक अनबैलेंस होकर सड़क पर गिर पड़े, और उसी समय पीछे से आ रही बस का टायर उनके ऊपर से गुजर गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। धर्मपुर पुलिस थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।