तुर्की के साथ रद्द हों सभी तरह के व्यापारिक एग्रीमेंट : जयराम ठाकुर

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि भारत को तुर्की के साथ अपने सभी तरह के व्यापारिक एग्रीमेंट रद्द कर देने चाहिए। यह बात उन्होंने मंडी में तिरंगा यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टकराव के दौरान तुर्की और चाइना ने पाकिस्तान की पूरी मदद की। पाकिस्तान को ड्रोन की सप्लाई भी दी और उसे टेक्निकल मदद भी की।

जब तुर्की में भूकंप के कारण तबाही हुई थी तो भारत ने मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाते हुए तुर्की की खूब मदद की थी। लेकिन अब तुर्की जिस तरह की हरकतें कर रहा है वह बर्दाश्त के योग्य नहीं है।

आज हर भारतवासी की यही भावना और सोच है कि तुर्की के साथ सभी तरह के संबंधों को समाप्त कर देना चाहिए। हिमाचल के लोगों की विशेष रूप से यह भावना और मांग है कि तुर्की से आयात किए जाने वाले सेब पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

जयराम ठाकुर ने अपना व्यक्तिगत विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तुर्की के साथ टूरिज्म को लेकर भी सख्त कदम भारत के लोगों को उठाना चाहिए। तुर्की के पास टूरिज्म आय का एक बड़ा साधन है। हर साल लाखों भारतीय तुर्की घूमने जाते हैं।

ऐसे में यह भारतीय तुर्की न जाकर देश के ही पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आएं तो इससे भी तुर्की को सबक सिखाया जा सकता है। पर्यटक हिमाचल या फिर देश के अन्य स्थानों पर घूमने के लिए जा सकते हैं जिससे यहां के लोगों को अधिक रोजगार मिलेगा।

इससे पहले भाजपा ने पड्डल मैदान से लेकर सेरी मंच पर तिरंगा यात्रा भी निकाली। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में सभी जाति-धर्मों और समुदायों के लोगों ने शिरकत करके भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सेना के शौर्य को सलाम किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...