तीसरी बार वाराणसी से मैदान में PM नरेंद्र मोदी

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। मोदी दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी जिला कचहरी पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर गणेश्वर दत्त शास्त्री प्रस्तावक के तौर पर मोदी के साथ मौजूद थे, वहीं एक अन्य प्रस्ताव संजय सोनकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नामांकन कक्ष में उपस्थित रहे। यह तीसरा अवसर है जब मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है।

इससे पहले वह वर्ष 2014 और 2019 में यहां भारी बहुमत से जीत कर संसद पहुंचे हैं। मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेघ घाट पर जाकर पतित पाविनी मां गंगा की पूर्जा अर्चना की और क्रूज की सवारी की, जिसके बाद उन्होने काल भैरव मंदिर जाकर काशी के कोतवाल से नामांकन की अनुमति मांगी, जिसके पश्चात वह कलेक्ट्रेट के लिए निकले।

मोदी की एक झलक पाने के लिए सडक़ के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा थी, जिन्होंने हर हर मोदी और जयश्रीराम के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री का उत्साहवर्धन किया।

प्रधानमंत्री के नामांकन स्थल पर पहुंचने पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा एवं घटक दलों के प्रमुख नेता एवं पदाधिकारी वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे।

गौरतलब है कि मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आए थे और बीती देर शाम उन्होंने रोड शो के जरिए काशी की जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा था। भगवा रंग से ओतप्रोत मोदी के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...