तिहरी जांच के फेर में पांवटा साहिब में उत्पादित 60 लाख की शराब, जानी थी भूटान, पहुंची पानीपत

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे                                                                               

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में उत्पादित शराब की 1000 पेटियां तिहरी जांच के फेर में फंस गई हैं। तकरीबन 60 लाख रुपए की दारू फिलहाल हरियाणा की पानीपत पुलिस के कब्जे में है। पांवटा साहिब के नारीवाला स्थित मैसर्ज यमुना बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड से 24 जुलाई को शराब से लदा एक ट्रक (UP50BT)  भूटान के लिए निकला था, लेकिन पहुंचा, हरियाणा के पानीपत।

आशंका ये है कि भूटान की आड़ में ट्रक को बिहार में अनलोड किया जाना था। चूंकि, बिहार में शराब की बिक्री पर पाबंदी है, यही कारण था कि मामला गंभीर हो गया है। राज्य आबकारी आयुक्त युनस के निर्देश पर सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशु पंवर ने भी जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, पुष्टि नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि स्टेट सीआईडी ने भी एक्साइज विभाग से बड़े स्तर पर कथित शराब की अवैध तस्करी से जुड़े रिकाॅर्ड को तलब किया है। रोचक बात ये भी है कि आबकारी व कराधान विभाग के रिकॉर्ड में ट्रक में 1000 पेटियां लदी हुई थी। वहीं, हरियाणा की पानीपत पुलिस ने 970 पेटियां बरामद होने की बात कही है।

क्यों तिहरी जांच

हरियाणा की पानीपत पुलिस ने इस सिलसिले में शराब की खेप को जब्त करने के साथ-साथ चालक सहित दो को गिरफ्तार भी किया। लिहाजा, पहली जांच हरियाणा पुलिस करेगी। जिसमें ये पता लगाया जाएगा कि शराब को बिहार ले जाया जा रहा था या नहीं। दूसरी जांच की जिम्मेदारी पांवटा साहिब पुलिस के पास है, क्योंकि शराब कंपनी प्रबंधन ने ट्रक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था।

शिकायत में कहा गया था कि ट्रक का जीपीएस निष्क्रिय है। ये अलग बात है कि पानीपत पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया हुआ था। तीसरी जांच की जिम्मेदारी हिमाचल के आबकारी व कराधान विभाग की है।

पानीपत पुलिस ने साफ कर दिया है कि 60 लाख रुपए की कीमत वाली अवैध शराब को पांवटा साहिब से बिहार ले जाया जा रहा था। ये भी दावा है कि हरियाणा पुलिस के समक्ष चालक ने ये कबूल किया है कि ट्रक को बिहार तक ले जाने के लिए 10 हजार की पेशकश की गई थी। शराब को ले जाने के लिए रिकॉर्ड में जो रूट दिखाया गया था, ट्रक उस रूट पर नहीं था।

खास बात ये है कि उप आयुक्त ने जांच को लेकर जवाब तलबी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि फैक्टरी से ये खेप वैध दस्तावेजों पर ही रवाना हुई थी।

क्यों है शक

ब्लैक टाइगर ब्रांड की शराब को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भूटान के गेलेफू शहर में ले जाया जाना था। कायदे से ट्रक का रूट उत्तराखंड से होते हुए सिक्किम होना चाहिए था। पानीपत में ट्रक के होने का कोई मतलब नहीं था। ट्रक के लापता होने की रिपोर्ट में देरी की बात भी सामने आ रही है।

यदि, शराब की खेप वैध तरीके से भेजी जा रही थी तो पानीपत पुलिस को ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े दस्तावेज क्यों नहीं दिए जा सकते। साथ ही शराब की खेप को चूना-पत्थर के पाउडर की बोरियों के नीचे क्यों छिपाया गया था।

तर्क ये भी दिया जा रहा है कि शराब उत्पादन के बाद आबकारी विभाग को ये भी सुनिश्चित करना होता है कि शराब की खेप गंतव्य तक पहुंची है या नहीं। शराब की हरेक फैक्टरी में विभाग का निरीक्षक भी तैनात रहता है। फिलहाल, विभागीय जांच के बाद ही संभावित कोताही को लेकर सही जानकारी सामने आ पाएगी।

क्या बोले अधिकारी

आबकारी व कराधान विभाग के उप आयुक्त हिमांशु पंवर ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि विभाग के आयुक्त के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है। फैक्टरी के संबंधित निरीक्षक से रिकाॅर्ड मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि यमुना बेवरेज के प्रबंधन का बयान भी कलमबद्ध किया जाएगा। साथ ही पुलिस की जांच के निष्कर्ष के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

इसी बीच पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने कहा कि पुरुवाला थाना में ट्रक के लापता होने का मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि पानीपत पुलिस भी संपर्क में है। उन्होंने कहा, असल तथ्य जांच के बाद ही उजागर होंगे, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गड़बड़ी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

वन विभाग ने खुशीनगर में पकड़े बिरोजे से भरे 126 टिन

शाहपुर क्षेत्र में लोड की गई थी गाड़ी, खुशीनगर...

फर्ज़ी प्रमाण पत्र बना बैंक से लिया 10 लाख का प्रॉपर्टी लोन, पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध

फर्ज़ी प्रमाण पत्र बना बैंक से लिया 10 लाख का प्रॉपर्टी...

हिमाचल केंद्रीय विवि में चार नए कोर्स, एमएससी और बीटेक भी होगी, 1 अगस्त से कक्षाएं

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 से...

मरीज को लेकर टांडा जा रही एंबुलेंस की टैक्सी कार में आपसी टक्कर

चम्बा - भूषण गुरुंग जिले की सीमा कटोरी बंगला के...