पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और एएसपी के बीच झड़प हुई, वीडियो में धक्कामुक्की और गाली-गलौच दिखी, बंबर ठाकुर ने ASP को हल्का धक्का दिया।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और एएसपी बिलासपुर शिव कुमार के बीच झड़प देखने को मिली है। पूर्व विधायक किसी मामले को लेकर समर्थकों के साथ कहीं जा रहे थे।
इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोका। जब एसपी संदीप धंवल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो धक्कमुक्की देखने को मिली।इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई है।
वीडियो में बातचीत से प्रतीत हो रहा है कि किसी ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर विवाद है। उधर, धक्का मुक्की पर एसपी कहते हैं कि की डॉन्ट पुश मी…गाली भी नहीं देनी। वीडियो में नजर आ रहा है कि बंबर ठाकुर एसपी को हल्का धक्का दे रहे हैं।
वहीं बंबर ठाकुर के बेटे ईशान ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पंजाब के कुछ गुंडों ने उनके पिता पर हमले की कोशिश की थी।
वहीं, वीडियो में बंबर ठाकुर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे क्यों रोका जा रहा है। मैं ज्ञापन देने आ रहा था। एक अफसर सरेआम गुंडों के साथ घूमता है।
पूर्व बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि मंगलवार को जाबली में उन पर हमला करने की कोशिश की गई थी। इस दौरान हमारे पीएसओ का ध्यान भटकाने की कोशिश की गई।
हमलावर मौका देख रहे थे, लेकिन पीएसओ मुस्तैद थे। बंबर ठाकुर ने बताया कि इस दौरान शाम को पांच बजे एसपी को मैसेज भेजा था लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
गौरतलब है कि होली पर बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाई गई थी और कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे। बंबर ठाकुर के बेटे इशान पर भी गोलियां चलवाने के आरोप लगे थे और वह कई दिन जेल में रहे थे और अब जमानत पर बाहर चल रहे हैं।