डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरिया की 12वीं और 10वीं क्लास का परिणाम रहा शत प्रतिशत

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरिया की 12वीं क्लास का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान पर मेडिकल स्ट्रीम से शेशवी शर्मा 84.2 एवं सृष्टि नंदा 84 .2 रही। द्वितीय स्थान पर हर्षिका 81 प्रतिशत, इशिता तृतीय स्थान पर 80% अंक लेकर रही। नॉन मेडिकल स्ट्रीम में प्रथम स्थान पर वरुण बलौरिया 81.6, द्वितीय स्थान पर अभिषेक गुलरिया 76 , तृतीय स्थान पर हर्ष कौडल 73.2 रहा।

इसी प्रकार अलग-अलग विषयों में अभिषेक गुलरिया इंग्लिश में 90 फिजिकल एजुकेशन में 95, आर्यन प्रताप सिंह फिजिकल एजुकेशन में 92, आरजू इंग्लिश में 91 में फिजिकल एजुकेशन में 97, हर्षिका इंग्लिश में 84 फिजिकल एजुकेशन में 95 बायोलॉजी मैं 85, इशिता इंग्लिश में 90 फिजिकल एजुकेशन में 98, मानव इंग्लिश में 90, प्राची इंग्लिश में 96 फिजिकल एजुकेशन में 95, प्रियांशी इंग्लिश में 89 फिजिकल एजुकेशन 91, शैश्वी शर्मा इंग्लिश में 97 फिजिकल एजुकेशन में 92 बायोलॉजी में 85, सृष्टि नंदा इंग्लिश में 96 फिजिकल एजुकेशन 95 बायोलॉजी में 85, वरुण बलौरिया मैथ में 84 इंग्लिश में 94 फिजिक्स में 86 केमिस्ट्री में 62, विदिता फिजिकल एजुकेशन में 97 अंक अर्जित किये। वही मैथमेटिक्स,केमिस्ट्री, फिजिक्स में भी सभी बच्चों ने 70-80 % से ऊपर लिए अंक अर्जित किये।

वहीँ दसवीं परीक्षा का परिणाम भी शत प्रतिशत शत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान पर वंशिका गुलरिया 87.2, द्वितीय स्थान पर, ओसीन 85.2 एवं अभिमन्यु 85.2 तृतीय स्थान पर कनिका गुलरिया एवं प्रणीत काहलो 84 .8, सीवानश शर्मा 82.6, कनिष्क 81.8, आशी डोगरा 81.4 अंक अर्जित किये। इसी प्रकार विद्यालय के सभी बच्चों ने 80% से ऊपर अंक लेकर के परीक्षा उत्तीर्ण की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने सभी बच्चों को, अध्यापकों को शानदार परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सहकारिता विभाग में खाली चल रहे 900 पदों को भरने का विचार

शिमला, 04 दिसंबर - नितिश पठानियां  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री...

नाहन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 7 MBBS छात्र निलंबित, 5.25 लाख जुर्माना

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल...