डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में विद्यार्थियों की करवाई स्वास्थ्य जांच।
तियारा – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन स्कूल परिसर में करवाया गया।
यह स्वस्थ जांच शिविर जीवन छाया ट्रस्ट के संयोजक राजीव कुमार की टीम डॉ भारती सनोरिया, डॉ आदित्य सिंह, डॉ रूपेश केशव, दयालु राम, कंवलजीत सिंह , सुनैना चौधरी, वंदना देवी की निगरानी में हुआ।
डॉ विशेषज्ञों ने सभी विद्यार्थियों के दांत, आंख और सामान्य स्वस्थ जांच की।
प्रधानाचार्या एकता अत्तरी के बोल
प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने बताया कि विद्यार्थियों का सामान्य स्वस्थ जांच करवाई गई और विद्यार्थियों को उनके स्वस्थ संबंधित जानकारी भी दी गयी। विद्यार्थियों को स्ट्रेस फ्री रहना भी सिखाया गया। इसके अलावा स्कूल के सभी स्टाफ का खून, और ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई।