डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा श्रावणी वैदिक प्रचार सप्ताह के उपलक्ष्य पर उप पुलिस अधीक्षक निशा ने किया हवन।
तियारा – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में चल रहे वैदिक प्रचार सप्ताह में उप पुलिस अधीक्षक निशा ने बतौर मुख्य अतिथि रहीं। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने बताया कि इस वैदिक सप्ताह में विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिवावकों को वेदों के बारे अवगत करवाया गया।
आज तृतीय दिवस पर निशा ने वैदिक उच्चारणों के साथ हवन यज्ञ किया। विद्यार्थियों द्वारा वेदों में रुचि दिखाने एवं मंत्रोउच्चरणं से सभी को मनमोहित कर दिया।
निशा ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कड़े शब्दों में समझाया कि मोबाइल एक जरुरी वस्तु है परंतु इसके इस्तेमाल पर निर्भर करता है अन्यथा इससे ज्यादा खतरनाक भी कोई वस्तु नहीं है।
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नशा नाश है और इसके केवल दो रास्ते हैं या तो जेल या फिर अस्पताल।
अपने फ़ोन नंबर सांझा करते हुए उन्होंने छात्राओं को बताया कि यदि कोई आपको परेशान करता है या कोई आपको कोई परेशानी है तो आप मुझे फ़ोन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कार्यालय में भी आमंत्रित किया।
इसके अलावा निशा ने स्कूल के ड्राइवर और हेल्पर को भी संबोधित करते हुए बताया कि स्कूल की गाड़ियां ध्यान पूर्वक चलाएं और सड़क के नियमों का पालन करें।
स्कूल में आने पर विद्यार्थियों, अध्यापकों और प्रधानाचार्या ने गर्म जोशी से स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया।