नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
डीएवी स्कूल नगरोटा सूरियाँ की छात्रा अग्रिम सुपुत्री जगभूषण रिहालिया एवं श्वेता रिहालिया ने एक ही समय में दो मुख्य परीक्षाओं को उतीर्ण कर के स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। उस की इस उपलब्धि पर इलाक़े में ख़ुशी की लहर है।
अग्रिम के पिता मुख्याध्यापक के पद पर कार्यरत हैं व माता लेक्चरर हैं। अग्रिम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम् गुरुजनों को दिया । डी ए वी के शिक्षक वर्ग का कहना है कि इस बच्ची का शुरू से ही पढ़ाई में बहुत लगाव
रहा है और यह बहुत मेहनती है ।

अग्रिम ने NEET एवम् JEE (main) में से MBBS को चुना है जिसकी पढ़ाई वह अब Govt. college – हमीरपुर से करेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने बच्ची की इस उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाएँ दी ।

