डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई सियासी हलचल, अटकलों का बाजार गर्म

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस बार सियासी हलचल की वजह बनी है राज्य के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की एक ताजा सोशल मीडिया पोस्ट, जिसने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है।

उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा  है कि “साजिशों का दौर झूठ के पांव नहीं होते।” इस एक वाक्य ने प्रदेश की सियासत में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पोस्ट में किसी व्यक्ति या दल का नाम नहीं लिया गया, लेकिन इसकी टाइमिंग और अंदाज को देखते हुए इसे हाल ही में प्रदेश में सामने आई राजनीतिक उठापटक और विपक्षी दलों की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान न केवल विपक्ष पर कटाक्ष है, बल्कि पार्टी के भीतर चल रही खींचतान को नियंत्रित करने का एक संकेत भी हो सकता है। पार्टी के सूत्रों की मानें तो मुकेश अग्निहोत्री का यह बयान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट करने की मंशा से दिया गया है।

वहीं विपक्ष ने इस पोस्ट को सिरे से खारिज करते हुए इसे गैर-जरूरी ड्रामा करार दिया है। विपक्ष का कहना है कि जब सरकार से जवाबदेही की मांग की जा रही है, तब जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की भावनात्मक पोस्ट की जा रही है। प्रदेश की जनता सवालों के जवाब चाहती है, न कि इशारों में की गई बातें।

अब प्रदेश की राजनीति में बड़ा सवाल यह है कि क्या यह पोस्ट किसी नई रणनीति का हिस्सा है? क्या कांग्रेस अपने अंदरूनी मतभेदों को दूर कर विपक्ष को एकजुटता का संदेश देना चाहती है? या फिर यह सिर्फ एक व्यक्तिगत प्रतिक्रिया थी? इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा, लेकिन फिलहाल इतना तय है कि मुकेश अग्निहोत्री की यह पोस्ट प्रदेश की राजनीति को एक बार फिर गरमा गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...