पुलिस ने अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए ट्रक व ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की है। डमटाल पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दोनों चालकों के खिलाफ डमटाल थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
व्यूरो,रिपोर्ट
पुलिस ने अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए ट्रक व ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की है। डमटाल थाना के उपनिरीक्षक रमेश बैस ने माजरा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान माजरा से ढांगू की ओर अवैध रूप से खनन सामग्री भरकर आ रहे|
एक ट्रैक्टर नंबर पीबी 35 एडी 2428 व ट्रक नंबर पीबी 23 के 7781 को खनन सामग्री भरकर ले जाने संबंधी दस्ताबेज चेक करवाने के लिए रोका। दोनों चालक मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। डमटाल पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दोनों चालकों के खिलाफ डमटाल थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
पकड़े गए ट्रैक्टर चालक की पहचान गुलाम हुसैन निवासी माजरा तहसील इंदौरा और ट्रक चालक जसविंदर सिंह निवासी वीरां तहसील भटिंडा पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने सभी ट्रैक्टर व ट्रक चालकों को आगाह किया है कि अवैध तौर पर खनन सामग्री ढोहने पर चालान किए जाएंगे।
अवैध खनन को किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने सभी से आग्रह जहां कहीं भी अवैध खनन हो रहा है, तो उसकी सूचना पुलिस को मुहैया करवाएं। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।