बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार की तीन होनहार छात्राएं, प्रेरणा, रिशिता और कशिश “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत 3 मई से 11 मई तक केरल के शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयनित हुई हैं। यह छात्राएं बिलासपुर जिले के अन्य विद्यालयों के 16 विद्यार्थियों के साथ केरल के विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगी।
प्रधानाचार्या रेखा शर्मा के बोल
इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। ऐसी यात्राएं बच्चों को न केवल ज्ञान देती हैं, बल्कि भारत की विविधता को भी करीब से समझने का अवसर प्रदान करती हैं।”
क्या है “एक भारत श्रेष्ठ भारत”
“एक भारत श्रेष्ठ भारत” केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।