शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की राजधानी के उपनगर समरहिल में ट्रैफिक डयूटी पर तैनात एक कांस्टेबल पर एक शख्स ने हाथापाई कर दी। इसमें कांस्टेबल चोटिल हुआ है।
पीड़ित कांस्टेबल ने आरोपित के खिलाफ बालूगंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा के कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 22 अक्टूबर की सुबह 9ः45 बजे वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) से सटे समरहिल चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था।
इसी बीच सिरम जीत उर्फ सिम्मू नामक शख्स ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा है कि आरोपित ने उसे थप्पड़ भी मारे। आरोपित के हमले से वह चोटिल हुआ है।
इस मामले को लेकर शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध बालूगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 131,121 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।