बद्रीपुर चौक पर ट्रक ने कुचला स्कूटी सवार, 35 वर्षीय युवक की मौत।
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जगदीश रोजाना की तरह वह अपनी ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान बद्रीपुर चौक पर अचानक एक ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण स्कूटी फिसल गई और वह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान जगदीश चन्द (35) पुत्र तोता राम, निवासी ठोंठा-जाखल पोस्ट ऑफिस टिटियाना तहसील कमरऊ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। मृतक सूरजपुर स्थित एक फार्मा कंपनी में कार्यरत था।
जगदीश चंद ने अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़े है, जिन पर यह घटना भारी संकट बनकर टूटी है। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रोष प्रकट किया। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी देवी सिंह के बोल
थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है।